सत्र 2026-27 के लिए कक्षा 6 में प्रवेश हेतु जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNVST) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है।

JNVST Class 6 Admission 2026: नवोदय विद्यालय समिति (Navodaya Vidyalaya Samiti – NVS) ने शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए कक्षा 6 में प्रवेश हेतु जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNVST) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक एवं पात्र छात्र/छात्राएं अब आवेदन कर सकते हैं।जो अभिभावक अपने बच्चों का दाखिला नवोदय स्कूल्स में कराने की इच्छा रखते हैं तो ये खबर उनके लिए ही है। नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने शैक्षणिक सत्र 2026-27 हेतु कक्षा 6 में प्रवेश के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNVST) के लिए आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक तौर पर शुरू कर दी है।

इसके लिए जरूरी पात्रता को पूरी करने वाले स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in या cbseitms.rcil.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि 29 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख, इच्छुक इससे पहले या इस तिथि तक अप्लाई कर दें।छात्र भारत का नागरिक होना चाहिए।अभ्यर्थी को संबंधित जिले के किसी सरकारी/सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल में 2025-26 सत्र में कक्षा 5 में अध्ययनरत होना चाहिए।छात्र की जन्मतिथि 1 मई 2014 से 31 जुलाई 2016 (दोनों तिथियां शामिल) के बीच होनी चाहिए।आवेदन शुरू: अभी से शुरू।आवेदन की अंतिम तिथि: जल्द ही अपडेट किया जाएगा ।आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज़:जन्म प्रमाण पत्रआधार कार्ड (यदि उपलब्ध हो)स्कूल का प्रमाण पत्र
👉 यहां क्लिक करें – JNVST Class 6 Apply Online 2026

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en_USEnglish