Drone Mahotsav 2022: दिल्ली में दो दिनों के ड्रोन महोत्सव की शुरुआत हो चुकी है. पीएम नरेंद्र मोदी ने इस महोत्सव का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने एक ड्रोन भी उड़ाया, जो जियो प्लेटफॉर्म्स की कंपनी Asteria Aerospace का है.
ड्रोन महोत्सव के उद्घाटन के लिए पहुंचे पीएम मोदी ने शुरुआत में सभी स्टॉलों का दौरा किया. जब वह एस्टेरिया स्टॉल पर पहुंचे, तो उन्होंने ड्रोन टेक्नोलॉजी के बारे में जाना और रिमोट कंट्रोल के जरिए एक ड्रोन को उड़ा भी. पीएम मोदी ने ड्रोन महोत्सव की शुरुआत करते हुए कहा, ‘कुछ महीने पहले तक ड्रोन पर बहुत से प्रतिबंध थे. हमने बहुत कम समय में अधिकतर प्रतिबंध को हटा दिया है.’बताया, ‘हम PLI जैसी स्कीम्स के जरिए भारत में ड्रोन मैन्युफैक्चरिंग का एक सशक्त इकोसिस्टम बनाने की तरफ भी बढ़ रहे हैं.’ प्रधानमंत्री ने कहा कि ड्रोन टेक्नोलॉजी कैसे एक बड़ी क्रांति का आधार बन रही है, इसका एक उदाहरण पीएम स्वामित्व योजना भी है. इस योजना के तहत पहली बार देश के गांवों की हर प्रॉपर्टी की डिजिटल मैपिंग की जा रही है, डिजिटल प्रॉपर्टी कार्ड लोगों को दिए जा रहे हैं.