14 साल की दिव्यांशी भौमिक ने रचा इतिहास, 36 साल बाद भारत को दिलाया टेबल टेनिस में गोल्ड

ताशकंद/नई दिल्ली, 2 जुलाई 2025: भारत की युवा टेबल टेनिस खिलाड़ी दिव्यांशी भौमिक ने इतिहास रचते हुए 29वीं एशियन यूथ टेबल टेनिस (AYTT) चैंपियनशिप के U-15 गर्ल्स सिंगल्स वर्ग में स्वर्ण पदक जीत लिया है। यह उपलब्धि इसलिए भी विशेष बन गई है क्योंकि 36 वर्षों बाद किसी भारतीय खिलाड़ी ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक हासिल किया है। इससे पहले यह खिताब 1989 में दिल्ली में भारत के नाम आया था।

दिव्यांशी ने टूर्नामेंट के फाइनल में चीन की ज़ू क़िहुई को 4-2 (13‑11, 11‑8, 8‑11, 12‑10, 9‑11, 11‑8) से हराया। सेमीफाइनल में उन्होंने लियू ज़िलिंग को 4-3 और क्वार्टरफाइनल में हुईज़े यांग को 3-1 से मात दी। यह जीत चीन, जापान और कोरिया जैसे मजबूत टेबल टेनिस राष्ट्रों के बीच भारत के दबदबे को दर्शाती है।

कोविड लॉकडाउन (2020) के दौरान दिव्यांशी के पिता राहुल भौमिक ने घर पर टेबल टेनिस टेबल और “Power Pong Omega” रॉबोट की मदद से विशेष प्रशिक्षण की शुरुआत की थी। इस तकनीकी मदद और विदेशी कोच Massimo Costantini की रणनीति से उनके खेल में असाधारण सुधार हुआ।

दिव्यांशी की उपलब्धियाँ यहीं नहीं रुकतीं — उन्होंने WTT Star Contender (चेन्नई) में विश्व रैंकिंग 64 की Giorgia Piccolin को हराकर सीनियर स्तर पर भी अपनी प्रतिभा साबित की है। वर्तमान में वह U‑15 में विश्व रैंकिंग 3, U‑17 में 14वीं और U‑19 में 24वीं स्थान पर हैं।

यह जीत भारतीय टेबल टेनिस के लिए एक मील का पत्थर है, जो आने वाली युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा बनेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en_USEnglish