जोनाथन बेली बने ‘Sexiest Man Alive’, ‘Wicked’ को-स्टार्स ने मनाया जश्न, एरियाना ग्रांडे का रिएक्शन वायरल

जोनाथन बेली बने ‘Sexiest Man Alive’, ‘Wicked’ को-स्टार्स ने मनाया जश्न, एरियाना ग्रांडे का रिएक्शन वायरल

हॉलीवुड एक्टर जोनाथन बेली को इस साल का ‘Sexiest Man Alive’ चुना गया है और इस खुशखबरी के बाद उनकी अपकमिंग फिल्म Wicked की टीम ने जमकर जश्न मनाया। फिल्म की पूरी स्टारकास्ट ने सोशल मीडिया पर बेली को बधाई देते हुए मजेदार रिएक्शन दिए।

फिल्म में बेली के साथ नजर आने वाली पॉप स्टार और एक्ट्रेस एरियाना ग्रांडे का रिएक्शन सबसे ज्यादा चर्चा में रहा। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर बेली की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,
“Well deserved king
एरियाना का ये क्यूट और एक्साइटेड रिएक्शन फैंस के बीच तेजी से वायरल हो गया।

फैंस और साथी कलाकारों ने भी बेली को सोशल मीडिया पर बधाइयों की झड़ी लगा दी। कई लोगों ने लिखा कि उन्हें ये टाइटल मिलना चाहिए था और आखिरकार वो दिन आ गया।

बता दें कि फिल्म Wicked में बेली प्रिंस फ़िएरो का किरदार निभा रहे हैं, जबकि एरियाना ग्लिंडा के रूप में दिखाई देंगी। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया।

फिलहाल जोनाथन बेली के इस सम्मान पर हॉलीवुड में ही नहीं बल्कि दुनिया भर के उनके फैंस जश्न मना रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en_USEnglish