नहीं रहे पूर्व भारतीय क्रिकेटर सैयद आबिद अली

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सैयद आबिद अली का 83 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। उन्होंने 1967 से 1974 के बीच भारत के लिए 29 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 1018 रन बनाए और 47 विकेट लिए। अपनी तेज़ दौड़ और उत्कृष्ट क्षेत्ररक्षण के लिए प्रसिद्ध आबिद अली ने 1971 में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में विजयी रन बनाकर भारत को पहली बार इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।  उनका निधन अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया में हुआ, जहां वे क्रिकेट के विकास में सक्रिय थे।

सैयद ने दिसंबर 1967 एडिलेड में भारत के लिए डेब्यू किया था। उन्होंने अपने पहले मैच में ही 6 विकेट लिए थे, जो उनके करियर का बेस्ट प्रदर्शन था। उन्होंने सिडनी में 78 और 81 रन की पारी भी खेली थी। सैयद ने 1974 तक टेस्ट क्रिकेट खेला। उन्होंने इस फॉर्मेट में 47 विकेट और 1018 रन अपने नाम किए।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया आबिद अली ने 1967-68 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। ब्रिसबेन में खेले गए मैच में उन्होंने 55 रन देकर 6 विकेट लिए थे। हैदराबाद के इस खिलाड़ी को ‘चिच्चा’ के नाम से भी जाना जाता था। उन्होंने मालदीव और UAE की क्रिकेट टीम सहित आंध्रप्रदेश रणजी टीमों को कोचिंग भी दी।

फील्डिंग प्रैक्टिस के लिए रोलर पर पानी डालते थे सैयद को विकेटों के बीच अपनी तेज दौड़ के लिए जाना जाता था। वे हैदराबाद के फतेह मैदान, (जिसे अब लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम के नाम से जाना जाता है) में रोलर पर पानी डालते थे और उस पर बॉल उछालकर कैच पकड़ने की प्रैक्टिस करते थे।

फर्स्ट क्लास में 397 विकेट लिए सैयद आबिद अली ने सिर्फ 5 वनडे मैच खेले, लेकिन उनमें से 3 मैच पहले वनडे वर्ल्ड कप 1975 में खेले। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 98 गेंदों में 70 रन बनाए थे। आबिद ने फर्स्ट क्लास में 397 विकेट लिए और 212 मैचों में 8732 रन भी बनाए। उनका करियर का बेस्ट स्कोर 173* रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en_USEnglish