Anchor:- देश के युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हो साथ ही उनके कौशल का विकास करने के लिए देश भर में कौशल विकास मंत्रालय काम करता है।इसी के माध्यम से अब देश के युवाओं को भारत के साथ विदेश में भी रोजगार के अवसर प्राप्त हो सके इस लिए पुणे में एडवांस cnc मशीन की ग्यारह हफ़्तों की ट्रेनिंग फ्री दी जा रही है इस ट्रेनिंग के दरम्यान ट्रेनी को 10 हजार रुपयो का स्टायफण्ड भी मिलेगा यह प्रोग्राम भारत सरकार के कौशल विकास मंत्रालय का एक हिस्सा है मंत्रालय की और से ओटोमोटिव्ह सेक्टर स्किल कौंसिल की नियुक्ति की गई है जिनके जरिये यह प्रोग्राम चलाया जाएगा यह प्रोग्राम सभी के लिए बिल्कुल फ्री होगा एडवांस CNC मशीन पर काम वर्करोंकी देश के साथ जर्मनी जैसे अन्य देशों में भी बड़ी मांग है इसी को देखते हुए मंत्रालय ने देश मे युवकों को उन्ही के फील्ड में और एडवांस करनेके लिए यह प्रोग्राम हाथ मे लिया है।इस प्रोग्राम में इंडो जर्मन चेम्बर ऑफ कॉमर्स के फूल ट्रेंड ट्रेनर भी इस प्रोग्राम में ट्रेनिंग देंगे।प्रोग्राम पूरा करने के बाद युवाओ को ऑटोमोटिव्ह स्किल सेक्टर और इंडो जर्मन चेम्बर ऑफ कॉमर्स की की और से दो सर्टिफिकेट दिए जाएंगे यह प्रोग्राम पुणे के पिंपरी चिंचवड़ शहर में पूरा होगा और इस प्रोग्राम में देश से के सभी लोग प्रोग्राम का हिस्सा बन सकते शहहर के बाहर से एआये युवाओं की खाने पीने के साथ उनके रहने का भी इंतजाम किया जाएगा इस प्रोग्राम में जुड़ने के लिए https://forms.gle/