राष्ट्र निर्माण में मीडिया की अहम भूमिका: उपराष्ट्रपति ने की निष्पक्ष पत्रकारिता की सराहना, तेलंगाना सरकार ने ‘रामोजी’ ब्रांड को दिया समर्थन

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (या राधाकृष्णन—यदि यह संदर्भित वक्तव्य के अनुसार है) ने रविवार को कहा कि मीडिया अपनी निष्पक्षता, वस्तुनिष्ठता और सत्यनिष्ठा के साथ राष्ट्र निर्माण का मजबूत भागीदार बन सकता है। उन्होंने जोर दिया कि पत्रकारिता का मूल उद्देश्य समाज के लिए विश्वसनीय जानकारी प्रस्तुत करना और लोकतंत्र की मजबूती में अपना योगदान देना है।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने इस अवसर पर रामोजी फ़िल्म सिटी को हैदराबाद का “चौथा चमत्कार” करार दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ‘रामोजी’ ब्रांड की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए पूर्ण सहयोग देगी। इसमें पत्रकारिता, मीडिया शिक्षा, फ़िल्म निर्माण और हाई-टेक स्टूडियो सुविधाओं के विकास जैसे प्रमुख क्षेत्र शामिल हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि रामोजी फ़िल्म सिटी न केवल भारत बल्कि दुनिया भर में फ़िल्म निर्माण का प्रमुख केंद्र बनकर उभरी है। इसकी अत्याधुनिक तकनीक, व्यापक शूटिंग स्पेस और विश्व स्तरीय सुविधाओं ने भारतीय सिनेमा को वैश्विक मंच पर नई पहचान दिलाई है।

राज्य सरकार ने आश्वासन दिया कि ‘रामोजी’ समूह से जुड़े मीडिया, फ़िल्म और अन्य उद्योगों के विकास में हर संभव प्रशासनिक और नीतिगत सहयोग प्रदान किया जाएगा ताकि इसकी विरासत आने वाली पीढ़ियों तक सुरक्षित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en_USEnglish