ट्विंकल खन्ना का बयान वायरल: “बुज़ुर्ग लोग अफेयर छिपाने में माहिर होते हैं”

काजोल और ट्विंकल खन्ना के टॉक शो में अनन्या पांडे और फराह खान ने भी की रिश्तों और बेवफाई पर खुलकर बात

बॉलीवुड एक्ट्रेस और राइटर ट्विंकल खन्ना इन दिनों अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में काजोल और ट्विंकल के टॉक शो का एक एपिसोड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें ट्विंकल ने मज़ाकिया लहजे में कहा— “Older people hide it better” यानी “बुज़ुर्ग लोग अफेयर को बेहतर तरीके से छिपा लेते हैं।”

इस बातचीत के दौरान अनन्या पांडे और फराह खान भी मौजूद थीं। शो में चारों ने मिलकर आज के रिश्तों, अफेयर्स और आधुनिक दौर में वफादारी के बदलते मायनों पर खुलकर चर्चा की।

ट्विंकल का यह बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया है। कुछ यूज़र्स इसे हंसी-मजाक के तौर पर ले रहे हैं, तो कुछ इसे समाज में रिश्तों की सच्चाई पर तंज मान रहे हैं।

इस एपिसोड ने दर्शकों के बीच एक नई बहस छेड़ दी है — क्या आज के दौर में रिश्तों में ईमानदारी पहले जैसी रह गई है या सब कुछ दिखावे तक सीमित हो गया है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en_USEnglish