एमएंडएम और मैन्युलाइफ मिलकर बनाएंगे नई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, ₹3,600 करोड़ का निवेश होगा

महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ग्रुप और कनाडा की प्रमुख वित्तीय सेवा कंपनी मैन्युलाइफ फाइनेंशियल कॉरपोरेशन ने भारत में एक नई लाइफ इंश्योरेंस जॉइंट वेंचर (JV) शुरू करने का ऐलान किया है। दोनों कंपनियां मिलकर इस संयुक्त उद्यम में करीब ₹3,600 करोड़ का निवेश करेंगी।

सूत्रों के अनुसार, इस साझेदारी के तहत दोनों कंपनियों के बीच इक्विटी हिस्सेदारी लगभग 50-50 प्रतिशत रहने की संभावना है। नया जॉइंट वेंचर भारतीय बीमा बाजार में ग्राहकों को आधुनिक, तकनीक-आधारित और भरोसेमंद जीवन बीमा समाधान प्रदान करने पर फोकस करेगा।

महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप का कहना है कि इस साझेदारी से कंपनी अपनी वित्तीय सेवाओं के पोर्टफोलियो को और मजबूत करेगी, वहीं मैन्युलाइफ को भारत जैसे तेजी से बढ़ते बाजार में प्रवेश का बड़ा अवसर मिलेगा।

मैन्युलाइफ, जो एशिया और नॉर्थ अमेरिका में एक प्रमुख बीमा और निवेश कंपनी है, भारत में इस साझेदारी के जरिए दीर्घकालिक उपस्थिति स्थापित करना चाहती है।
एमएंडएम फाइनेंसियल सर्विसेज के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने कहा,

“हमारा उद्देश्य भारतीय उपभोक्ताओं को वैश्विक स्तर की बीमा सेवाएं प्रदान करना है। मैन्युलाइफ के साथ यह गठबंधन हमारे विज़न को और मजबूत करेगा।”

 

वहीं मैन्युलाइफ के एशिया क्षेत्र प्रमुख ने कहा कि भारत की बड़ी जनसंख्या और बीमा सेक्टर में बढ़ती संभावनाएं इस साझेदारी को रणनीतिक रूप से बेहद आकर्षक बनाती हैं।

नई बीमा कंपनी के उत्पादों में टर्म इंश्योरेंस, हेल्थ प्लान्स, रिटायरमेंट और इन्वेस्टमेंट लिंक्ड योजनाएं शामिल होंगी।
कंपनी अगले वर्ष तक अपनी सेवाएं शुरू करने की योजना बना रही है, बशर्ते कि भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) से जरूरी अनुमोदन मिल जाए।

यह साझेदारी भारतीय बीमा बाजार में प्रतिस्पर्धा को और तेज करने की उम्मीद है, जहां पहले से ही HDFC Life, ICICI Prudential और SBI Life जैसी बड़ी कंपनियां सक्रिय हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en_USEnglish