‘मैं हूं ना’ सेट पर लाल साड़ी पहनने पर फराह खान ने कहा था– ‘क्या लुंगी बांधी है?’ सुश्मिता सेन का खुलास

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुश्मिता सेन हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी फिल्म ‘मैं हूं ना’ के सेट से जुड़ा एक मजेदार किस्सा साझा किया। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने फिल्म की शूटिंग के दौरान लाल साड़ी पहनी थी, तो फिल्म की डायरेक्टर फराह खान ने मज़ाक में कमेंट किया था— “क्या लुंगी बांधी है?”

सुश्मिता सेन ने बताया कि फराह खान की ह्यूमर भरी कॉमेंट्स से सेट का माहौल हमेशा हंसी-मजाक से भरा रहता था। ‘मैं हूं ना’ में सुश्मिता सेन ने ग्लैमरस केमेस्ट्री की प्रोफेसर ‘चांदनी’ का किरदार निभाया था, और उनकी लाल साड़ी फिल्म के सबसे आइकॉनिक लुक्स में से एक बन गई थी।

एक्ट्रेस ने बताया कि यह कॉमेंट किसी तरह की आलोचना नहीं थी, बल्कि फराह खान का अपने अंदाज़ में किया गया हल्का-फुल्का मजाक था, जिससे सेट पर सबकी हंसी छूट गई थी।

सुश्मिता ने कहा कि फिल्म के दौरान फराह खान बेहद सपोर्टिव थीं और लुक व स्टाइल को लेकर उनका इनसाइट काफी क्रिएटिव होता था। फिल्म की रिलीज़ के वर्षों बाद भी सुश्मिता का ‘लाल साड़ी’ लुक आज भी दर्शकों के बीच बेहद पॉपुलर है।

फिल्म ‘मैं हूं ना’ (2004) में शाहरुख खान, सुनील शेट्टी, अमृता राव और ज़ायद खान भी अहम भूमिकाओं में थे, और इसे फराह खान ने डायरेक्ट किया था।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

hi_INHindi