आंखों की गुस्ताखियां’ भारतीय सिनेमाघरों में 11 जुलाई 2025 को रिलीज़ होगी ।

‘आंखों की गुस्ताखियां’ का official trailer आज (1 जुलाई 2025) सुबह YouTube पर रिलीज़ किया गया है। ट्रेलर में विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की रोमांटिक केमिस्ट्री, भावुक संगीत के साथ खूबसूरत सिनेमैटोग्राफी झलकी है, जो फिल्म की मासूमियत और दिली कनेक्शन को बखूबी उभारती है ।
फिल्म का आधार रस्किन बॉन्ड की शॉर्ट स्टोरी ‘द आइज़ हैव इट’ है, जिसमें विक्रांत मैसी एक दृष्टिहीन संगीतकार की भूमिका निभा रहे हैं और शनाया कपूर एक थिएटर आर्टिस्ट के रूप में बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं ।
विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ का ट्रेलर कब रिलीज होने वाला है, मेकर्स ने एक पोस्टर शेयर करते हुए डेट का ऐलान कर दिया है। वहीं, फरहान अख्तर इन दिनों फिल्म ‘120 बहादुर’ को लेकर चर्चा में हैं। ऐसे में अब इस फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया गया है, जिस पर लिखा है, ‘वो तीन हजार थे और हम सिर्फ 120 बहादुर।’ इसकी कहानी पीवीसी मेजर शैतान सिंह भाटी के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें 120 जवानों का कहानी को दिखाया जाएगा, जिन्हें हर साल चुशूल के पास स्थित रेज़ांग ला वॉर मेमोरियल पर सलामी दी जाती है। फिल्म का निर्देशन किया है रज़नीश ‘रेज़ी’ घई कर रहे हैं। फिल्म का 21 नवंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
राजकुमार राव अपनी नई फिल्म ‘मालिक’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म के जरिए एक्टर का पहली बार खतरनाक रोल देखने के लिए मिलने वाला है। वो गैंगस्टर की भूमिका में दिखाई देने वाले हैं। कॉमेडी और रोमांटिक रोल प्ले करने वाले राजकुमार राव को इस किरदार में देखने के लिए फैंस बेताब हैं। ऐसे में अब वो इंतजार खत्म होने वाला है। टीजर के बाद फिल्म के ट्रेलर रिलीज का ऐलान कर दियाग या है। मेकर्स ने एक बड़ा इवेंट प्लान किया है, जिसमें फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया जाएगा। राजकुमार ने खुद बताया कि ‘मालिक’ का ट्रेलर 1 जुलाई को जारी किया जाएगा। वहीं, फिल्म 11 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसमें मानुषी छिल्लर, मेधा शंकर और प्रसेनजित चटर्जी जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं।
ट्रेलर में हाइलाइट हुआ है कि यह एक म्यूजिकल रोमांस है—पहली मुलाक़ात की मासूमियत, नज़र न मिलने पर भी जुड़ने की भावना और प्यार की वो अजीबसी मिठास, जिसको ट्रेलर ने खूबसूरती से दिखाया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

hi_INHindi