आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत

 द मीडिया टाइम्स डेस्क 

ग्वालियर जिले के भितरवार अनुविभाग में आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत हो गई। भितरवार अनुविभाग में पिछले एक माह में आकाशीय बिजली गिरने से आठ लोगों की मौत हो चुकी है।घटना भितरवार के ग्राम नॉन की सराय में घटित हुई। इसमें गांव के 23 वर्षीय युवक दीपक पिता कल्लू जाटव भी धान की फसल लगाने के लिए मजदूरी पर गया था। इसी दौरान उसके ऊपर आकाशीय बिजली गिरी, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। चीनौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर उसके शव का पीएम किया गया। भितरवार पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया है। वहीं तहसील क्षेत्र के राजस्व अधिकारियों नेभी मौके पर पहुंचकर मुआवजे के लिए प्रकरण बनाने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

hi_INHindi