मॉडल बिल्डिंग तो बना लेकिन मॉडल सड़क बनाने में बिहार सरकार विफ़ल

कैमूर : 6 साल पहले भभुआ प्रखंड कार्यालय की नई बिल्डिंग बनकर तैयार हो गई है। लेकिन कुछ महीने पहले ही पुराने ब्लॉक से नए ब्लॉक में सभी कर्मचारी और पदाधिकारी को शिफ्ट किया गया है। जिसमें अंचल कार्यालय, समिति के कार्यालय के साथ अन्य कई कार्यालय भी शिफ्ट हुए हैं। सरकार के निर्देशानुसार मॉडल बिल्डिंग तो बन गई लेकिन अभी भी मॉडल सड़क नहीं बन पाई है। बता दे की भभुआ प्रखंड के ही दुमदुम पंचायत में नया भभुआ प्रखंड कार्यालय बनाया गया है। जहां जाने के लिए आपको काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। क्योंकि वहां अभी तक सड़क बनकर नहीं तैयार हुई है। हालांकि इसी कच्ची सड़क से रोज ब्लॉक प्रमुख और बीडीओ के साथ कर्मचारी आते जाते हैं। कभी-कभी ऐसा होता है कि ब्लॉक में काम कराने आए लोग कच्ची सड़क होने की वजह से गिर जाते हैं जिससे उन्हें काफी चोट लग जाती है। यहां तक की ब्लॉक कर्मी भी गिर जाते है। भभुआ शहर से नए प्रखंड कार्यालय की दूरी लगभग 3 किलोमीटर है लेकिन अगर नदी पर पुल बन जाता है और सड़क बन जाता है तो यह दूरी घटकर सीधा एक किलोमीटर की रह जाएगी।

बीडीओ ने क्या कहा जानिए –

सतीश कुमार बीडीओ इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि कैमूर जिला अधिकारी को सूचना दे दी गई है उनके तरफ से आश्वासन मिला है कि बरसात जैसे ही खत्म होगा वैसे ही सड़क बनाकर तैयार हो जाएगा।गुरु सिंह ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि, ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी भी सड़क पूरी तरह से कच्ची रोड है जिससे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है बरसात के दिनों में आते जाते कर्मी के साथ आम जनों को भी होती है परेशानी मैं जिलाधिकारी से मांग करता हूं । कि जल्द से जल्द कच्ची रोड को पक्की सड़कों में बदल दें।

One thought on “मॉडल बिल्डिंग तो बना लेकिन मॉडल सड़क बनाने में बिहार सरकार विफ़ल

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

hi_INHindi