चाचा के साथ मम्मी बना रही थी अवैध संबंध विरोध किया तो कर दी पिटाई;

  द मीडिया टाइम्स डेस्क 

भागलपुर के लोदीपुर में एक महिला अपने देवर के साथ अवैध संबंध बना रही थी इसी दौरान महिला के पुत्र ने उसे देख लिया पुत्र ने  विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की बतादे कि लोदीपुर में महिला  द्वारा अपने देवर के साथ गलत संबंध बनाने का पुत्र ने विरोध किया था और घटना की जानकारी पिता को दि इसके बाद देवर और महिला ने मिलकर पुत्र और पति के साथ  जमकर पिटाई कर दी घटना के बाद पुलिस ने दोनों को उपचार  के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया है जहां पर उनका उपचार  चल रहा है। पीड़ित के द्वारा लोदीपुर पुलिस को दिए आवेदन में उन्होंने बताया है कि भाई और पत्नी  के बीच अवैध संबंध वर्षों से चला रहा है। पुत्र ने गलत संबंध बनाते हुए देख लिया इसके बाद विरोध किया तो बेटे की लाठी डांटे से पिटाई कर दि।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

hi_INHindi