हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम ने बुधवार से 16,580 फीट ऊंचे शिंकुला दर्रे के लिए लग्जरी बस सेवा शुरू कर दी है। इस दौरान बस में सवार यात्रियों ने बर्फ से लकदक वादियां निहारीं।

शिंकुला दर्रा पहुंचने पर आसमान से गिरते बर्फ के फाहों के बीच सैलानी झूम उठे। इस दौरान सैलानियों ने जमकर मस्ती की। निगम के अनुसार बस हर दिन मनाली से सुबह 7:00 बजे शिंकुला के लिए रवाना होगी और अटल टनल, सिस्सू, केलंग, दारचा, समदो होते हुए दोपहर 12:00 बजे शिंकुला पहुंचेगी।

इस बस का किराया 1,000 रुपये प्रति यात्री तय किया गया है। करीब डेढ़ घंटे तक बर्फीली वादियों की सैर करने के बाद यह बस पर्यटकों को वापस मनाली रवाना हुई। पर्यटन निगम मनाली के सहायक प्रबंधक रामपाल ठाकुर ने बताया कि शिंकुला दर्रे के लिए बस सेवा शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि शिंकुला के पास एक-दो जगह सड़क थोड़ी खराब है जिसे बीआरओ दुरुस्त करने में जुटा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

hi_INHindi