दिल्ली-फरीदाबाद-पुलवामा कनेक्शन से हड़कंप: आतंकी नेटवर्क का ‘टेरेर ट्रायंगल’ बेनकाब

देश की राजधानी दिल्ली, हरियाणा के फरीदाबाद और जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के बीच फैला आतंक का जाल अब सामने आ गया है। जांच एजेंसियों को इन तीनों जगहों से ऐसे सुराग मिले हैं, जो एक बड़े आतंकी मॉड्यूल के सक्रिय होने की पुष्टि करते हैं।

सूत्रों के मुताबिक, हाल ही में फरीदाबाद से करीब 360 किलो RDX और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया था। यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर के डॉक्टर अदील अहमद राथर की गिरफ्तारी के बाद हुई, जो पुलवामा का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि अदील अहमद आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा हुआ था और दिल्ली-एनसीआर में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश रच रहा था।

जांच एजेंसियां अब इस बात की तहकीकात कर रही हैं कि क्या हाल ही में दिल्ली में हुई ब्लास्ट की घटनाओं और इस RDX बरामदगी का कोई सीधा संबंध है। एनआईए, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और हरियाणा एटीएस की टीमें मिलकर इस ‘टेरेर ट्रायंगल’ को तोड़ने में जुटी हैं।

सुरक्षा एजेंसियों ने राजधानी और आसपास के इलाकों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। फरीदाबाद और दिल्ली के सीमावर्ती इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, वहीं पुलवामा में भी कई संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी जारी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

hi_INHindi