कम कीमत में हवाई टिकट बुक करने का झांसा देने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

नयी दिल्ली: 26 सितंबर (भाषा) दिल्ली पुलिस ने ऐसे साइबर ठगों का भंडाफोड़ करने का दावा किया जो कम कीमत में हवाई टिकट बुक कराने के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी करते थे। एक अधिकारी ने बताया कि मामले में उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

आरोपियों की पहचान देहरादून के 28 वर्षीय तनुज अग्रवाल और उत्तर प्रदेश में देवबंद के 30 वर्षीय तनवीर के नाम पर हुई है। अधिकारियों ने बताया कि दोनों एक मैसेजिंग ऐप के जरिए कुछ चीनी नागरिकों से संपर्क में थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

hi_INHindi