ईरान युद्ध के बीच भारतीय छात्र की आपबीती: “पड़ोस में ही गिर रही थीं मिसाइलें”

नई दिल्ली: ईरान में जारी युद्ध के बीच फंसे भारतीय छात्रों की दर्दनाक कहानियां अब सामने आ रही हैं। एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे कश्मीर निवासी छात्र मीर खलीफ गुरुवार को भारत लौटे। उन्होंने बताया कि कैसे वह और उनके साथी छात्रों ने जान बचाने के लिए हर पल संघर्ष किया।

मीर खलीफ ने कहा, “हमारे पड़ोस में ही मिसाइलें गिर रही थीं। बमबारी हो रही थी। पूरा आसमान जैसे आग में जल रहा था। हम हर वक्त डरे हुए थे।”

ईरान और इजरायल के बीच बढ़े तनाव के बाद हालात बेकाबू हो गए थे। कई शहरों में मिसाइल हमले और हवाई हमले हो रहे थे, जिससे नागरिकों के साथ-साथ वहां पढ़ाई कर रहे विदेशी छात्र भी बुरी तरह प्रभावित हुए। भारत सरकार ने तुरंत कार्रवाई करते हुए छात्रों को निकालने का निर्णय लिया। छात्रों को पहले सुरक्षित ज़ोन में पहुंचाया गया और फिर विशेष उड़ानों से भारत लाया गया।

मीर खलीफ ने बताया कि छात्र हॉस्टल और घरों में दुबके रहते थे। बाजार बंद हो चुके थे और खाने-पीने की भी किल्लत होने लगी थी। उन्होंने भारत सरकार और दूतावास का आभार जताया, जिनकी मदद से वे सुरक्षित स्वदेश लौट पाए।

फिलहाल सभी छात्र अपने-अपने घरों में सुरक्षित हैं, लेकिन ईरान के हालात अभी भी तनावपूर्ण बने हुए हैं।

यह घटना विदेशों में पढ़ाई कर रहे छात्रों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

hi_INHindi