अवैध बालू परिवहन करते तीन हाईवा जब्त

द मीडिया टाइम्स डेस्क झारखंड 

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार खनिजों के अवैध खनन एवं परिवहन पर प्रभावी कार्रवाई हेतु खनन टास्क फोर्स द्वारा नियमित छापेमार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में जिला खनन कार्यालय एवं सशस्त्र पुलिस बल के साथ दिनांक 18.02.2025 को मध्य रात्रि में सघन छापेमारी की गई।

इस दौरान कोवाली थाना अंतर्गत अवैध रूप से बालू खनिज का परिवहन करते हुए तीन (03) हाईवा वाहनों को जांच हेतु रोका गया। इन वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबर क्रमशः 1) JH05DJ – 8720 2) JH09U – 9110 3) OR05AE – 5024 थे।

तीनों वाहनों के चालकों ने खनिज परिवहन के लिए वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किए, जिसके बाद तीनों वाहनों को जब्त कर कोवाली थाना को सुपुर्द किया गया है।

इस कार्रवाई से यह संदेश जाता है कि अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

hi_INHindi