JEE का दबाव बना मौत की वजह: 18 साल की छात्रा ने लिखा आखिरी नोट, “‘मम्मी-पापा माफ कर देना’ ” ,फिर लगा ली फांसी

गोरखपुर की 18 वर्षीय अदिति मिश्रा ने जेईई परीक्षा में असफल होने के बाद आत्महत्या कर ली। बुधवार (12 फरवरी) को उसने अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। उसके कमरे से एक भावुक सुसाइड नोट मिला, जिसमें लिखा था, “सॉरी मम्मी-पापा, मुझे माफ कर देना… मैं कर नहीं पाई…”

अदिति पिछले दो साल से यूपी के गोरखपुर में बेटियाहाता स्थित मोमेंटम कोचिंग सेंटर में जेईई की तैयारी कर रही थी। वह सत्या दीप गर्ल्स हॉस्टल में एक सहेली के साथ रहती थी। परीक्षा में असफल होने के बाद उसने बुधवार सुबह अपने माता-पिता से बात की थी। इस दौरान उसने अपने पिता से मोबाइल रिचार्ज करवाने को भी कहा था। बातचीत के दौरान वह उदास लग रही थी।

दोपहर में जब अदिति की रूममेट बाहर गई थी, तभी यह घटना घटी। जब वह वापस आई और दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। खिड़की से झांकने पर उसने अदिति को दुपट्टे से लटका हुआ देखा। घबराकर उसने हॉस्टल वार्डन को जानकारी दी, जिन्होंने तुरंत पुलिस को बुलाया।

पुलिस जांच में अदिति का सुसाइड नोट मिला, जिसमें लिखा था, “सॉरी मम्मी-पापा, मुझे माफ कर देना… मैं कर नहीं पाई… हमारा रिश्ता यही खत्म होता है… आप लोग मत रोना… आपने मुझे बहुत प्यार दिया… मैं आपके सपने पूरे नहीं कर पाई… चोटी का ध्यान रखना… वह जरूर आपके सपने पूरे करेगी… आपकी अदिति।”

अदिति के माता-पिता संत कबीर नगर जिले के मिश्रौलिया गांव के निवासी हैं। पुलिस ने उन्हें सूचित कर दिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि आत्महत्या के पीछे की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

hi_INHindi