तीसरी तिमाही में भारत की सोने की मांग 16% घटी; ज्वेलरी बिक्री में गिरावट, निवेश में उछाल

भारत में सोने की मांग तीसरी तिमाही में 16% की गिरावट के साथ कमजोर रही है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) की रिपोर्ट के अनुसार, जहां ज्वेलरी खरीद में उल्लेखनीय कमी देखी गई, वहीं निवेश श्रेणी में भारी उछाल दर्ज किया गया है।
रिपोर्ट में बताया गया कि ऊँची कीमतों और ग्रामीण इलाकों में मांग में कमी के चलते ज्वेलरी की खरीदारी सुस्त रही। हालांकि, सोने को सुरक्षित निवेश विकल्प मानते हुए निवेशकों ने गोल्ड बार्स और कॉइन्स में जोरदार खरीदारी की, जिसके चलते निवेश मांग में 74% की बड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई।
WGC का कहना है कि वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं, महंगाई के दबाव और ब्याज दरों को लेकर चिंताओं ने निवेशकों को आकर्षित किया है। वहीं ज्वेलरी की खरीद में कमजोरी का मुख्य कारण बढ़ती कीमतों के बावजूद उपभोक्ताओं की कम होती खरीद क्षमता और त्योहारी व शादी-सीजन से पहले खरीद को टालना रहा।
विशेषज्ञों का अनुमान है कि आगामी त्योहार और शादी के मौसम में सोने की मांग में सुधार संभव है, हालांकि कीमतों का स्तर खरीदारी को प्रभावित करता रहेगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

hi_INHindi