अम्बेथन : पुणे के अंबेथन में एक गड्ढे में डूबने से तीन भाई-बहनों की मौत हो गई.घटना आज सुबह करीब 11 बजे अंबेथन के लांडे वस्ती इलाके में हुई. मृतकों की पहचान राकेश, रोहित और श्वेता किशोर दास के रूप में हुई है। पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस ने मैदान में गड्ढों को भरने या उस तरफ बाड़ लगाने की अपील की है.