अमेरिका में आजादी के जश्न के दौरान गोलियों की तड़तड़ाहट से चीख-पुकार मच गई. गोलीबारी से लोगों के बीच भगदड़ मच गई. इस भयानक गोलीबारी के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे.
ट्वीट में जानकारी दी गई कि डेप्युटी हाईलैंड पार्क पुलिस की मदद कर रही है। सिटी ऑफ हाइलैंड पार्क ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि पांच लोगों की मौत हुई है और 16 को अस्पताल में भर्ती किया गया है। सूत्र ने बताया कि संदिग्ध अभी भी फरार है। अमेरिकी सांसद ब्रैड श्नाइडर जिनके जिले में हाईलैंड पार्क शामिल है, ने कहा कि जब शूटिंग शुरू हुई तो वह और उनकी टीम परेड की शुरुआत में इकट्ठा हो रही थी।